महबूब खान
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ टीकमगढ़ का निर्वाचन संपन्न
टीकमगढ़,31 जनवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
30 जनवरी 2025 गुरुवार के दिन भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ टीकमगढ़ का नवीन निर्वाचन जिला मुख्य आयुक्त आईएल आठ्या की अध्यक्षता में निर्विरोध संपन्न हुआ। हीरालाल सिंह राय जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट द्वारा मंच संचालित करते हुए ईश प्रार्थना की गई। इसके बाद स्काउट गाइड के जनक लार्ड वैडेन पॉवेल के छाया चित्र पर उपस्थित सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद मंच पर उपस्थित जिला सचिव अखलेश जैन द्वारा सम्मानित सदस्यों का स्कार्फ पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त की स्वीकृति उपरांत जिला सचिव निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला संगठक स्काउट मुंशी लाल अहिरवार को मंच पर आमंत्रित किया गया। श्री अहिरवार द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और उपस्थित सदस्यों को घोषणा पत्र जिला मुख्य आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वितरित किए गए। जिला परिषद में कलेक्टर द्वारा जिला अध्यक्ष का पद स्वीकार किया गया। जिला कार्यकारणी परिषद के उपाध्यक्ष पद हेतु जिनेन्द्र जैन घुवारा, रजनीश बिहारी मिश्रा, गोपाल सिंह राय, श्रीमती सुशीला राय, श्रीमति अंजली अग्रवाल, श्रीमति रामकुमारी द्ववेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला परिषद हेतु आजीवन सदस्य प्रतिनिधि में अशोक कुमार जैन, राजेश सोनी, अंचल खरया,श्रीमति वंदना सुमन, श्रीमती सुधा मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिला कार्यकारणी आजीवन सदस्य प्रतिनिधि हेतु गौरव मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए। बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया की जिला मुख्य आयुक्त का पद महत्वपूर्ण होता है। समस्त सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पदेन जिला मुख्य आयुक्त के लिए अपना समर्थन दिया गया। जिला कमिश्नर स्काउट सिद्धार्थ जैन सहायक संचालक जिला परिषद एवं जिला कार्यकारणी के समस्त जिला आयुक्त सहायक जिला आयुक्त मुख्यालय आयुक्त को मनोनीत किया गया। इसके बाद जिला मुख्य आयुक्त द्वारा एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा जिला कोषाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र जैन का हाथ उठाकर सभी ने एक स्वर में समर्थन किया और निर्वाचित किया गया एवं जिला सचिव के लिए जिला मुख्य आयुक्त द्वारा अखलेश जैन को यथावत रखने हेतु कहा गया। संयुक्त जिला सचिव पद पर श्रीमति वंदना सुमन एवं सहायक जिला सचिव पद हेतु राजेश सोनी को यथावत रखा गया।
ग्रुप लीडर स्काउट पद बल्देवगढ़ के लिए दीपक यादव टीकमगढ़ के लिए राहुल जैन पलेरा के लिए रामलाल विश्वकर्मा जतारा के लिए मनोज मोदी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। इसी तरह गाइड फ्लॉक रेंजर के लिए मनोनयन किया गया। परामर्शदाता में दीनदयाल तिवारी ALT, हीरालाल सिंह राय ALT, भगवानदास अहिरवार HWB, श्रीमति पुष्पलता रजक HWB, श्रीमति निरंजना सिंघई HWB को नियुक्त किया गया। बैठक के अंत में समस्त सम्मानित सदस्यों को अर्शी वचन मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया गया। समस्त सम्मानित सदस्यों द्वारा बहुत ही सहज और सरलता से बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर रजक
जिनेन्द्र जैन घुवारा रजनीश बिहारी मिश्रा गोपाल सिंह राय श्रीमति अंजली अग्रवाल श्रीमति रामकुमारी द्ववेदी आईएल आठ्या जिला शिक्षा अधिकारी जिला मुख्य आयुक्त, आरएल पाराशर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मगनलाल अहिरवार (से.नि. 10+2प्राचार्य) नंदराम यादव (पूर्व जिला मुख्य आयुक्त), डॉ.सुनील श्रीवास्तव( प्राचार्य शास. उत्कृ.उमावि.क्रमांक 1 टीकमगढ़) एससी जैन (प्राचार्य शास. हाई स्कूल नयाखेड़ा), संजय पाठक (प्राचार्य शास. हाई स्कूल अनंतपुरा), बीएल साहू अशोक कुमार जैन अंचल खरया श्रीमती वंदना सुमन श्रीमति पुष्पलता रजक श्रीमति निरंजना सिंघई, गौरव मिश्रा,अक्षय खरया , राजपाल सिंह बुंदेला श्रीमति मुफीदा खान, समीम अहमद, भगवानदास अहिरवार राहुल जैन देवेंद्र जैन हीरालाल सिंह राय रामलाल विश्वकर्मा विजय साहू मुंशीलाल अहिरवार आदि उपस्थित रहे। बैठक व्यवस्था में कार्यालयीन कर्मचारी शेख फरीद एवं मनीराम अहिरवार द्वारा सहयोग किया गया।