महबूब खान
तालाबों का अवैध अतिक्रमण शीघ्र हटायें तथा दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें
-
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कैम्प लगाकर कर पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनवायें
-
टीएल की बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने दिये निर्देश
-
टीकमगढ़,24 फरवरी 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
******************************
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज 24 फरवरी 2025 सोमवार के दिन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की अधिकारीवार समीक्षा की तथा 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने टीएल, जनसुनवाई सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त लंबित पत्रों की अधिकारीवार समीक्षा कर सभी लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि माननीय न्यायालय के कंटेम्प्ट केसों का समय से जबाव प्रेषित करायें।
बैठक में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिले में तालाबों पर अवैध अतिक्रमण शीघ्र हटाने और दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने भूस्वामियों की ई-केबाइसी कराने तथा कृषकों के पंजीयन कराने और नियमानुसार राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कैम्प लगाकर कर आयुष्मान पंजीयन कर पात्र हितग्राहियों के शीघ्र कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करें, ताकि वे अपना पंजीयन करा सकें। तत्पश्चात उन्होंने निर्माण विभागों के कार्यों में लगे श्रमिकों की टी.बी. की जांच कराने तथा संबल योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायत के संबंध में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत विवाह सहायता से सम्बंधित हितग्राही से स्वयं बात की और निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन को बढाने देने हेतु जिले में समिति गठित करके प्रयास करें, जिससे जिले के संभावित क्षेत्रों का विकास हो सके।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे, एसडीएम बल्दवेगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, एसडीएम जतारा शैलेेन्द्र सिंह, एसीईओ जिला पंचायत आरके पस्तोर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. ऋजुता चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आईएल आठया, डीपीसी पीआर त्रिपाठी, पीओ डूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।