हम अपनी बुराइयों का करें दहन: सुरेंद्र सिंह बुंदेला
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 13/03/2025
महबूब खान 
होलिका दहन, हम अपनी बुराइयों का करें दहन :सुरेंद्र सिंह बुंदेला
-----
टीकमगढ़,13 मार्च 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
किसान मोर्चा भाजपा समर्थक मंच जिला निवाड़ी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बुंदेला ने असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि आज के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें।