महबूब खान
आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक: पप्पू मलिक
------
होली का त्यौहार हम सबको भाईचारे एवं सौहार्द्र का संदेश देता है
--
टीकमगढ़,14 मार्च 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक। नगर के प्रथम नागरिक टीकमगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने नगर वासियों को खुशियों और रंगों का महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का त्यौहार हम सबको भाईचारे एवं सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने नगर वासियों से परंपरा के अनुरूप उत्साह एवं उमंग के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में यह पर्व मनाने की अपील की।